Indigo crisis के बीच अन्य एयरलाइंस ने भी बढ़ाया किराया, यात्रियों में भारी नाराज़गी

Indigo crisis के बीच अन्य एयरलाइंस ने भी बढ़ाया किराया, यात्रियों में भारी नाराज़गी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 06, 2025, 1:32:00 PM

देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानें बाधित होने के कारण हवाई यात्रा व्यवस्था प्रभावित हो गई है। इसी बीच विभिन्न विमानन कंपनियों ने 6 और 7 दिसंबर की उड़ानों के किराए में अचानक बढ़ोतरी कर दी है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।

6 दिसंबर (शनिवार) के किराए

  • रांची–लखनऊ: 14,000 रुपये

  • रांची–पुणे: 18,000 रुपये

  • रांची–चेन्नई: 24,000 रुपये

  • रांची–दिल्ली: 14,000 रुपये

7 दिसंबर (रविवार) के किराए

  • रांची–दिल्ली: 25,000 रुपये

  • रांची–लखनऊ: 14,000 रुपये

  • रांची–बेंगलुरु: 25,000 रुपये

किरायों में इस भारी वृद्धि से यात्री खासे आक्रोशित हैं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्होंने पहले से तय दरों पर टिकट खरीदी थी, लेकिन उड़ान रद्द होने के बाद दूसरी उड़ान में सीट लेने के लिए उनसे अतिरिक्त राशि मांगी जा रही है।

यात्रियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि जब टिकट पहले से बुक कर ली गई थी, तो उड़ान रद्द होने की स्थिति में अतिरिक्त शुल्क लेना पूरी तरह अनुचित और गलत है।