नए साल से पहले झारखंड पुलिस को मिला स्थायी नेतृत्व, महिला IPS तदाशा मिश्र बनीं झारखंड की पूर्णकालिक DGP

नए साल से पहले झारखंड पुलिस को मिला स्थायी नेतृत्व, महिला IPS तदाशा मिश्र बनीं झारखंड की पूर्णकालिक DGP

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 30, 2025, 8:26:00 PM

झारखंड पुलिस की कमान अब औपचारिक रूप से एक सशक्त महिला अधिकारी के हाथों में सौंप दी गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर 1994 बैच की वरिष्ठ IPS अधिकारी तदाशा मिश्र को महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक (DGP) के पद पर नियमित नियुक्ति दे दी है। अब तक प्रभारी DGP के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहीं तदाशा मिश्र को राज्यपाल के आदेश से यह अहम दायित्व सौंपा गया है।

यह नियुक्ति डीजीपी चयन एवं नियुक्ति नियमावली–2025 के तहत की गई है। सरकार ने 29 दिसंबर 2025 को नियमों में किए गए संशोधनों के आलोक में यह आदेश जारी किया। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि तदाशा मिश्र को अब पूर्णकालिक डीजीपी के रूप में पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में आदेश अवर सचिव अजीत कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ।

प्रशासनिक हलकों में तदाशा मिश्र को एक अनुशासित, सख्त लेकिन मानवीय दृष्टिकोण रखने वाली अधिकारी के रूप में जाना जाता है। प्रभारी डीजीपी रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी बढ़ाने और पुलिस महकमे के भीतर बेहतर समन्वय पर खास ध्यान दिया।