कृषि मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर से की मुलाक़ात, कृषि, पशुपालन और खनन में साझेदारी पर बनी सहमति

कृषि मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर से की मुलाक़ात, कृषि, पशुपालन और खनन में साझेदारी पर बनी सहमति

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 16, 2025, 5:04:00 PM

ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम इन दिनों अपनी टीम के साथ झारखंड के दौरे पर हैं। इस क्रम में झारखंड सरकार और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के बीच भविष्य में आपसी सहयोग की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक और विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया से आई टीम से दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि झारखंड किस तरह आधुनिक तकनीकों को अपनाकर कृषि और पशुपालन क्षेत्र को मजबूत कर सकता है, ताकि राज्य के किसान और पशुपालक नई तकनीक का सीधा लाभ उठा सकें। झारखंड सरकार ने इस दिशा में अपना दृष्टिकोण और अपेक्षाएं स्पष्ट रूप से रखीं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों का भी भ्रमण किया और जमीनी हालात को करीब से समझा। हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने दौरे को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में कोयला खनन, आदिवासी समाज, कृषि और पशुपालन से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में इन क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित सरकारों के स्तर पर ठोस पहल की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण चर्चा में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल से फर्स्ट सेक्रेटरी टॉम सैंडरफोर्ड और सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर अनाघा शामिल रहीं। वहीं झारखंड सरकार की ओर से कृषि विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्धकी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, समेति के निदेशक विकास कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।