आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का पेपर-II शेड्यूल जारी, 19 से 22 जनवरी तक दो पालियों में होगी परीक्षा

आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का पेपर-II शेड्यूल जारी, 19 से 22 जनवरी तक दो पालियों में होगी परीक्षा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 19, 2026, 1:21:00 PM

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के द्वितीय पत्र (Paper-II) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने यह सूचना विज्ञापन संख्या 02/2025 के अंतर्गत 19 जनवरी 2026 को प्रकाशित की है।

आयोग के निर्देशानुसार पेपर-II की परीक्षाएं 19 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी।

परीक्षा तिथि और विषयों का विवरण

  • 19 जनवरी 2026 (द्वितीय पाली)
    AI एवं कोडिंग

  • 20 जनवरी 2026
    प्रथम पाली: संथाली, विशेष शिक्षा, नागपुरी, पंचपरगनिया, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस
    द्वितीय पाली: बंगला, समाजशास्त्र, भूविज्ञान, मानवविज्ञान, दर्शनशास्त्र

  • 21 जनवरी 2026
    प्रथम पाली: खोरठा, कुड़माली, मुंडारी, एप्लाइड इंग्लिश
    द्वितीय पाली: कुरुख, उर्दू, हो, साइबर सिक्योरिटी, ओड़िया

  • 22 जनवरी 2026
    प्रथम एवं द्वितीय पाली: राजनीति विज्ञान

आयोग ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे अपने विषय के अनुसार परीक्षा की तिथि और पाली पहले से जांच लें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें। परीक्षा के संबंध में जारी विस्तृत निर्देश आयोग की आधिकारिक अधिसूचना को मान्य माना जाएगा।