कोडरमा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में वाहन शोरूम सील

कोडरमा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में वाहन शोरूम सील

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 31, 2025, 1:46:00 PM

कोडरमा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े एक मामले में सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को तिलैया थाना क्षेत्र स्थित एक वाहन शोरूम पर छापेमारी की। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद एसीबी ने उक्त शोरूम को सील कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची और हजारीबाग से आई एसीबी की संयुक्त टीम, जिसमें करीब दस अधिकारी शामिल थे, दिन में शोरूम पहुंची। टीम ने कई घंटों तक शोरूम के भीतर मौजूद दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन पड़ताल की। जांच के दौरान लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात, फाइलें और कंप्यूटर का सीपीयू जब्त कर टीम अपने साथ ले गई।

जांच पूरी होने के बाद देर शाम शोरूम को सील कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई को लेकर एसीबी के इंस्पेक्टर सुदामा राम ने बताया कि शोरूम की संचालिका स्निग्धा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप सामने आए हैं। इन्हीं आरोपों की पुष्टि के लिए शोरूम से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

एसीबी का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और दस्तावेजों के विश्लेषण के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।