आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, विनय चौबे की पत्नी के दो लॉकर फ्रीज

आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, विनय चौबे की पत्नी के दो लॉकर फ्रीज

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 16, 2025, 2:39:00 PM

झारखंड में शराब घोटाला, हजारीबाग वन भूमि घोटाला और सेवायत भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की कड़ियां जोड़ने के लिए एजेंसी अब आरोपियों के बैंकिंग लेनदेन और लॉकर से जुड़ी जानकारियां गहराई से खंगाल रही है।

इस सिलसिले में एसीबी ने राज्य में कार्यरत सभी सरकारी और निजी बैंकों को पत्र भेजकर विस्तृत विवरण मांगा है। पत्र में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय चौबे के साले शिपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी के नाम पर मौजूद बैंक खातों और लॉकरों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

एजेंसी ने बैंकों को निर्देश दिया है कि यदि इन व्यक्तियों के नाम पर कोई लॉकर पाया जाता है, तो उसे अगले आदेश तक फ्रीज कर दिया जाए। एसीबी का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कथित अवैध कमाई को किन-किन माध्यमों से जमा और निवेश किया गया।

जांच के दौरान अब तक यह जानकारी सामने आई है कि स्वप्ना संचिता के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक में दो लॉकर मौजूद हैं। इसके अलावा, एसीबी दो दर्जन से अधिक बैंक खातों की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विनय चौबे ने विभिन्न जिलों में उपायुक्त और उत्पाद विभाग में सचिव रहते हुए कथित तौर पर कितनी अवैध संपत्ति अर्जित की और उस धन का उपयोग कहां-कहां किया गया।

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि बैंक रिकॉर्ड और लॉकर से जुड़ी सूचनाएं सामने आने के बाद जांच को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिससे घोटालों की पूरी तस्वीर उजागर हो सके।