चाईबासा में ACB की बड़ी कार्रवाई, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

चाईबासा में ACB की बड़ी कार्रवाई, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 13, 2025, 3:38:00 PM

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने चाईबासा में अहम सफलता हासिल की है। एसीबी ने भवन निर्माण विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुराने उपायुक्त कार्यालय परिसर में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद कुमार सिंह पर एक भवन निर्माण परियोजना के बकाया भुगतान को मंजूरी देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। संबंधित भवन का निर्माण करीब 55 लाख रुपये की लागत से कराया गया था, जिसमें से ठेकेदार को अब तक 29 लाख रुपये का भुगतान मिल चुका था। शेष राशि के भुगतान को आगे बढ़ाने के लिए अभियंता ने 2.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में 70 हजार रुपये की मांग की थी।

लगातार दबाव और मांग से परेशान होकर ठेकेदार रितेश चिरानिया ने इस मामले की लिखित शिकायत एसीबी जमशेदपुर से की। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने का निर्णय लिया।

तय रणनीति के तहत जैसे ही कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार से रिश्वत की रकम ली, मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने उसे तुरंत धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद अरविंद कुमार सिंह को आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के लिए एसीबी जमशेदपुर ले जाया गया है।