झारखंड शराब घोटाला मामले को लेकर ACB ने IAS अमित कुमार से चौथे दिन भी की पूछताछ

झारखंड शराब घोटाला मामले को लेकर ACB ने IAS अमित कुमार से चौथे दिन भी की पूछताछ

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 10, 2025, 3:16:00 PM

झारखंड में शराब घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पूर्व आयुक्त उत्पाद एवं पूर्व प्रबंध निदेशक झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) आईएएस अमित कुमार से चौथे दिन भी पूछताछ जारी रखी है।

अमित कुमार वर्तमान में वाणिज्यकर विभाग के आयुक्त के पद पर तैनात हैं। उनके जवाबों से असंतुष्ट एसीबी ने उन्हें बुधवार को भी तलब किया और विस्तृत पूछताछ की। मंगलवार को भी एसीबी ने उनसे लगातार तीसरे दिन पूछताछ की थी, लेकिन जांच टीम उनके उत्तरों से संतुष्ट नहीं हो पाई थी।

उत्पाद नीति 2022 पर एसीबी की जांच केंद्रित
एसीबी के अधिकारी विशेष रूप से राज्य में मई 2022 में लागू उत्पाद नीति से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। यह जांच इस बात पर केंद्रित है कि छत्तीसगढ़ की उन ब्लैकलिस्टेड प्लेसमेंट एजेंसियों और शराब कारोबारियों को झारखंड में काम करने की अनुमति कैसे दी गई, जिन पर घोटाले के गंभीर आरोप लगे।

जांचकर्ता यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसे कंपनियों को झारखंड के शराब कारोबार में शामिल क्यों किया गया। एसीबी इस मामले में आईएएस अमित कुमार से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल सके हैं।