निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए उनकी पत्नी स्वपना संचिता को नोटिस जारी किया है। एसीबी ने उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। जांच एजेंसी इससे पहले दो अलग-अलग मौकों पर उनके आवास पर पहुंचकर प्रारंभिक पूछताछ कर चुकी है। अनुसंधान के दौरान एसीबी को जानकारी मिली कि स्वपना संचिता पूर्व में विनय सिंह की एक कंपनी से संबद्ध रही थीं, जहां उन्हें वेतन के रूप में भुगतान किया जाता था। इस तथ्य को लेकर भी अधिकारियों ने विस्तृत सवाल-जवाब किए। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में बैंक खातों में हुए लेन-देन को लेकर भी एसीबी ने स्पष्टीकरण मांगा। इस पर स्वपना संचिता की ओर से कहा गया कि उनके पास आय से अधिक कोई संपत्ति नहीं है और सभी वित्तीय लेन-देन वैध माध्यमों से किए गए हैं। हालांकि, पूछताछ के दौरान आय और व्यय से जुड़े कुछ बिंदुओं पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सके। कई सवालों के स्पष्ट जवाब न मिलने के कारण टीम ने उस समय की कार्रवाई समाप्त कर दी। एसीबी का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर आगे की जांच के तहत स्वपना संचिता से फिर से पूछताछ की जा सकती है।