ACB की जांच में नया खुलासा, IAS विनय चौबे के साले के साथ विनय सिंह की कंपनी का करोड़ों का लेनदेन

ACB की जांच में नया खुलासा, IAS विनय चौबे के साले के साथ विनय सिंह की कंपनी का करोड़ों का लेनदेन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 30, 2025, 10:38:00 AM

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच में शराब और हजारीबाग भूमि घोटाले से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी ने पाया है कि आईएएस अधिकारी विनय चौबे के साले शीपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और कारोबारी विनय सिंह के बीच करोड़ों रुपये का वित्तीय लेनदेन हुआ है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल विनय चौबे और विनय सिंह दोनों जेल में बंद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हजारीबाग में भूमि घोटाला उस अवधि में हुआ था जब विनय चौबे जिले के उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। एसीबी की अब तक की जांच में विनय चौबे और कारोबारी विनय सिंह के खिलाफ कई ठोस सबूत मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि विनय सिंह की कंपनियों से न केवल विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता को, बल्कि उनके साले शीपीज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी को भी करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

एसीबी ने जब विनय सिंह की कंपनियों—ब्रह्मास्त्र एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, स्काई फ्लायर बिजनेस एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड और ट्रिव टर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड—के बैंक खातों की पड़ताल की, तो पता चला कि रांची स्थित पंजाब नेशनल बैंक (मेन रोड शाखा) से वर्ष 2011 से 2014 के बीच कई बार लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन हुए।

इतना ही नहीं, एजेंसी को नकद लेनदेन के भी कई साक्ष्य मिले हैं। एक बैंक खाते (नंबर 91...007066...) से करोड़ों रुपये के आदान-प्रदान की पुष्टि हुई है। इस खुलासे के बाद एसीबी जल्द ही शीपीज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी से भी पूछताछ कर सकती है।

कानूनी जानकारों का कहना है कि इन वित्तीय लेनदेन से एसीबी अब यह साबित करने की दिशा में बढ़ रही है कि आईएएस विनय चौबे, उनकी पत्नी, रिश्तेदारों और कारोबारी विनय सिंह के बीच मजबूत कारोबारी संबंध रहे हैं। इससे पहले एसीबी ने यह भी खुलासा किया था कि विनय सिंह की कंपनी नेक्सजेन से स्वप्ना संचिता को “कंसल्टेंसी फीस” के रूप में करोड़ों रुपये दिए गए थे, जबकि इस संबंध में कोई औपचारिक अनुबंध नहीं किया गया था।