निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को राजधानी के अशोक नगर इलाके में स्थित प्रीहोम-होमियोपैथिक क्लिनिक में छापेमारी की। इस दौरान जांच टीम ने क्लिनिक से संबंधित रिकॉर्ड खंगाले और कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, यह क्लिनिक विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी के स्वामित्व में है, जबकि इसका संचालन उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि प्रियंका त्रिवेदी पेशे से होमियोपैथिक चिकित्सक हैं और वही क्लिनिक में प्रैक्टिस करती हैं।
बताया गया है कि पूछताछ के दौरान शिपिज त्रिवेदी ने एसीबी को पहले ही यह जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी उक्त क्लिनिक में इलाज करती हैं। इसके बाद एसीबी ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो वित्तीय लेनदेन से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि क्लिनिक शिपिज त्रिवेदी की संस्था के रूप में पंजीकृत है।
इन्हीं तथ्यों की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की और क्लिनिक से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए। अधिकारियों का कहना है कि इन कागजातों की जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।