केरेडारी में कोयला ढुलाई मार्ग पर रातों-रात खड़ी की दीवार, सैकड़ों हाइवा फंसे, परिवहन ठप

केरेडारी में कोयला ढुलाई मार्ग पर रातों-रात खड़ी की दीवार, सैकड़ों हाइवा फंसे, परिवहन ठप

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 02, 2026, 10:24:00 AM

हजारीबाग जिले के केरेडारी इलाके में कोयला परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले एक अहम मार्ग पर अचानक खड़ी की गई दीवार ने अफरा-तफरी मचा दी है। अज्ञात लोगों द्वारा रातों-रात करीब पांच फीट ऊंची पक्की दीवार बना दिए जाने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई, जिसके कारण घंटों से यातायात पूरी तरह रुका हुआ है।

इस मार्ग पर कोयला ढोने में लगे सैकड़ों हाइवा वाहन दोनों ओर फंस गए हैं। भारी मात्रा में कोयला लदे ये वाहन सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे खनन और परिवहन व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है।

बताया जा रहा है कि एक जनवरी को नए साल की छुट्टी के चलते कोयला परिवहन का कार्य पूरी तरह बंद था। इसी अवकाश का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे में सुनियोजित ढंग से ईंट और सीमेंट से मजबूत दीवार खड़ी कर दी। जब दो जनवरी की सुबह परिवहन कार्य दोबारा शुरू हुआ और वाहन सड़क पर निकले, तब इस अवरोध का खुलासा हुआ।

वाहन चालकों के अनुसार, मुख्य ट्रांसपोर्टिंग सड़क के ठीक बीचों-बीच बनाई गई यह दीवार दोनों दिशाओं से रास्ता बंद कर रही है। स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों का भी मानना है कि यह कार्रवाई पूर्व नियोजित थी और छुट्टी के कारण निगरानी ढीली होने का लाभ उठाया गया।

घटना से नाराज चालकों और ट्रांसपोर्टरों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि रास्ते को अविलंब खाली कराया जाए और इस तरह अवरोध खड़ा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।