सम्मान समारोह में लिया गया नशा मुक्त समाज का संकल्प

सम्मान समारोह में लिया गया नशा मुक्त समाज का संकल्प

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 29, 2025, 1:24:00 PM

रांची में 37 वर्षों से लगातार धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के जरिये समाज की बेहतरी के लिये समर्पित संस्था 'काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रांची के तत्वाधान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को, स्वागतम बैंक्वेट हॉल, सहजानंद चौक, हरमू, रांची में आयोजित इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने उपस्थित जनों से नशा मुक्त समाज के निर्माण में समर्पित हो जाने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि इन दिनों विदेशी उत्पाती शक्तियों द्वारा लगातार हमारी पीढ़ी को नशे के आगोश में धकेलने के कुत्सित प्रयास जारी हैं। विशेषकर रांची शहर के गली मोहल्लों में इन समाज विरोधियों द्वारा नशे का संजाल रच युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, 'काली पूजा स्वागत समिति' द्वारा विगत तीन दशकों से पूजनोत्सव के साथ-साथ सामाजिक विषयों को लेकर लगातार सकारात्मक प्रयास जारी रहे हैं। समारोह के दौरान संस्था के प्रति वर्षों से समर्पित रहे सदस्यों को सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाग-दौड़ के इस जीवन में धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ साथ समाजोन्मुखी गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले 'काली पूजा स्वागत समिति' के सदस्यों के सामाजिक अवदान को प्रशस्ति दिया जाना मायने रखता है।

समारोह को बतौर संस्थापक अध्यक्ष सम्बोधित करते हुये प्रेम वर्मा ने स्थापना काल से लेकर अब तक की गतिविधियों और सदस्यों की भूमिका को रेखांकित करते हुये कहा कि बेहतर समाज के निर्माण हेतु विगत 37 वर्षों से 'काली पूजा स्वागत समिति' द्वारा संपन्न धार्मिक आयोजनों व सामाजिक गतिविधियों में संस्था से जुड़े रहे सदस्यों का योगदान अप्रतिम रहा है। उन्होंने कहा कि दिवंगत सदस्यों व वर्त्तमान में सक्रीय सदस्यों को सम्मानित कर संस्था को गौरव की प्राप्ति हो रही है। 

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कुमार कौशलेन्द्र, महावीर मण्डल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सिख समाज के कुलवंत सिंह, चैती दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष, मारवाड़ी महाविद्यालय के परीक्षा संचालक और झामुमो नेता डॉo उमेश चन्द्रवंशी, नवीन चंचल एवं काली पूजा स्वागत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इसके अलावा सम्मान समारोह में समिति की महिला विंग की प्रमुख कुसुम वर्मा, सोनी माथुर, आर्किटेक्ट प्रिया सिंह, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, अंशु जैसवाल, खुशबु कुमारी, कृति कुमारी, एवं महिला विंग की सदस्या मौजूद थी