चार करोड़ से अधिक के नये मनी ट्रेल ने बढ़ाई विनय चौबे की मुश्किलें, आज पत्नी से होगी पूछताछ

चार करोड़ से अधिक के नये मनी ट्रेल ने बढ़ाई विनय चौबे की मुश्किलें, आज पत्नी से होगी पूछताछ

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 16, 2025, 11:00:00 AM

झारखंड में कथित शराब घोटाले, आय से अधिक संपत्ति और भूमि से जुड़े मामलों में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ जांच का दायरा और व्यापक हो गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हालिया जांच में चार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि से जुड़े एक नए वित्तीय नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसके सिलसिले में मंगलवार को उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता से पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम आज स्वप्ना संचिता के आवास पर पहुंचकर बयान दर्ज करेगी। जांच एजेंसी का कहना है कि यह मनी ट्रेल अब तक सामने आए तथ्यों से अलग है और इसके वित्तीय पैटर्न पहले की जांच में उजागर लेन-देन से भिन्न पाए गए हैं।

एसीबी के वित्तीय विश्लेषण में इस बात के संकेत मिले हैं कि इस नेटवर्क में नकद का उपयोग, कई बैंक खातों के जरिए रकम का हस्तांतरण और आपस में जुड़े, योजनाबद्ध आर्थिक लेन-देन शामिल हैं। एजेंसी का मानना है कि यह पूरा ढांचा सुनियोजित तरीके से संचालित किया गया।

प्रारंभिक जांच में स्वप्ना संचिता की भूमिका कुछ अहम वित्तीय गतिविधियों से जुड़ी पाई गई है, जिनका संबंध सीधे तौर पर विनय चौबे के खिलाफ चल रही जांच से बताया जा रहा है। इसके साथ ही, एसीबी ने यह भी निष्कर्ष निकाला है कि ये लेन-देन व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि विनय सिंह के साथ तालमेल में किए गए। जांच एजेंसी विनय सिंह को विनय चौबे का करीबी सहयोगी मानती है।

एसीबी का कहना है कि पूछताछ के बाद इस नए मनी ट्रेल से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जाएगी, जिससे मामले में और खुलासे होने की संभावना है।