रांची के दवा दुकान में देर रात लगी भीषण आ*ग, लाखों की दवाइयां जलकर ख़ाक

रांची के दवा दुकान में देर रात लगी भीषण आ*ग, लाखों की दवाइयां जलकर ख़ाक

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 30, 2025, 11:10:00 AM

राजधानी रांची के कांके रोड इलाके में सोमवार देर रात एक दवा दुकान में अचानक आग भड़क उठी, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। आग इतनी तेज थी कि दुकान के भीतर रखी दवाइयां और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।

घटना कांके रोड स्थित केयर एंड क्योर मेडिसिन सेंटर की है। बताया गया कि दुकानदार रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर लौट चुके थे। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा, जो जल्द ही आग की लपटों में बदल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकानदार और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने की खबर उन्हें पड़ोसियों से मिली और जब वे पहुंचे, तब तक दुकान जल चुकी थी।

मामले की जानकारी देते हुए गोंदा थाना प्रभारी अभय ने बताया कि देर रात आगलगी की सूचना मिली थी, जिस पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की गश्ती टीम ने मिलकर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

गौरतलब है कि रांची में हाल के दिनों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते पांच दिनों में यह तीसरी बड़ी आगलगी है। इससे पहले अरगोड़ा इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगी थी, वहीं उसी क्षेत्र में एक हार्डवेयर दुकान भी जलकर खाक हो गई थी। अब कांके रोड की दवा दुकान में आग की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।