केतारी बागान रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रेन ने व्यक्ति को कुच*ला, मौके पर मौ*त

केतारी बागान रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रेन ने व्यक्ति को कुच*ला, मौके पर मौ*त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 16, 2025, 1:56:00 PM

चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बागान रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह एक भयावह रेल दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और अचानक तेज रफ्तार ट्रेन उसकी चपेट में आ गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन इतनी तेज थी कि व्यक्ति को बचने का कोई मौका नहीं मिला और वह सीधे ट्रेन से कट गया। हादसा इतना गंभीर था कि मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पहचान हो जाने के बाद ही परिजनों को सूचना दी जाएगी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला।