दवा समझकर कीटनाशक खा गये 60 वर्षीय बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

दवा समझकर कीटनाशक खा गये 60 वर्षीय बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 07, 2025, 4:13:00 PM

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढाब गांव में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहां 60 वर्षीय तुलसी यादव की मौत गलती से कीटनाशक दवा सेवन करने से हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात तुलसी यादव अपनी रोज़ाना की दवा लेने गए थे। इसी दौरान उन्होंने भूलवश कीटनाशक दवा को बीमारी की दवा समझ लिया और उसका सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि इन दिनों खेतों में काम चलने के कारण घर में कीटनाशक दवा रखी हुई थी।

दवा खाने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह देखकर बहुओं ने तुरंत उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

गांव के मुखिया उमेश यादव ने बताया कि तुलसी यादव की पत्नी का निधन वर्ष 2011 में हो गया था, जिसके बाद से वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे और नियमित रूप से दवाइयाँ ले रहे थे। उनके दोनों बेटे बाहर—एक मुंबई और दूसरा दिल्ली—में नौकरी करते हैं, जबकि वे गांव में अपनी बहुओं के साथ रहते थे।

डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तुलसी यादव ने गलती से कीटनाशक पी लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।