जमशेदपुर में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्म*हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

जमशेदपुर में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्म*हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 23, 2025, 5:38:00 PM

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम लगभग 6 बजे एक हृदयविदारक घटना सामने आई। छायानगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली 19 वर्षीय अंजना कुमारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय अंजना अपनी मां के साथ घर पर थीं, जबकि पिता दुकान पर काम से बाहर गए हुए थे। घटना से कुछ समय पहले अंजना ने अपनी मां के साथ बातचीत की थी और इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई तथा दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

काफी समय तक कमरे से कोई हलचल न होने पर परिजन चिंतित हुए। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला। कमरे के अंदर अंजना दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई मिलीं।

घटना की सूचना तुरंत सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंजना को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना ने इलाके में शोक और सनसनी फैला दी। आसपास के लोग भी घटना स्थल पर जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया।

पुलिस अब तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लगा पाई है और परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।