आईआरबी के 54 सब-इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, डीजीपी ने जारी किया आदेश

आईआरबी के 54 सब-इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, डीजीपी ने जारी किया आदेश

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 15, 2025, 11:38:00 AM

झारखंड पुलिस में बड़े पैमाने पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की गई है। डीजीपी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के 54 सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर (स) पद पर प्रमोट किया गया है। यह पदोन्नति कुछ आवश्यक शर्तों के साथ दी गई है।

आदेश के मुताबिक, किसी भी अधिकारी के खिलाफ यदि कोई न्यायिक मामला कोर्ट में लंबित है, कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, विभागीय जांच चल रही है या बीते तीन वर्षों में बड़ा दंड मिला है—तो ऐसे अधिकारियों की पदोन्नति रोक दी जाएगी। इस प्रकार की स्थिति में संबंधित नियंत्रक पदाधिकारी को प्रमोशन आदेश पर रोक लगाते हुए संबंधित डीआईजी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

इंस्पेक्टर रैंक पर प्रमोट हुए 54 अधिकारी

विजय पासवान, जूनू हेंब्रम, बांडा उरांव, विद्यासागर पाल, महावीर सिंह, ध्रुव कुमार मिश्रा, रस्सीलाल मुर्मू, मनोज कुमार, सहदेव सोरेन, गोबिंद मरांडी, योगानंद झा, जगदेव मोची, बालेश्वर उरांव, वेंकट रमन, गणेश मुर्मू, सुशील बेसरा, महावीर किस्कू, राजदेव भैया, राजेश कुमार सिंह, फलेश्वर महतो, गोपाल शरण, सनातन हेंब्रम, राघवेंद्र कुमार, अमोद कुमार, प्रभाष कर्मकार, सदानंद झा, श्रीकांत दुबे, मनोज हरिजन, निरंजन चौधरी, सुरेंद्र सिंह, राजेश यादव, अजय कुमार, अक्षय झा, विभूति हांसदा, सुशील मरांडी, डेविड विल्सन लकड़ा, सुनीराम मरांडी, नुनूराम महरा, दामोदर सिंह, जोहन मरांडी, जयमंगल मुर्मू, कमलेश्वर राम, हेंगल बास्की, हरेन हेंब्रम, प्रकाश बैठा, लड्डू गोपाल मरांडी, बलेकिशोर टुडू, सुखानी जमुदा, गौर चंद कोल, रोहित रंजन और मधुसूदन प्रसाद को इंस्पेक्टर (स) रैंक में प्रोन्नति प्रदान की गई है।