झारखंड पुलिस के 224 पदाधिकारियों को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (ACP) और मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (MACP) योजना का फायदा प्रदान किया गया है। यह लाभ उन अधिकारियों को दिया गया है जिन्होंने 12 से 30 वर्ष की सेवा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और वित्तीय उन्नयन के पात्र पाए गए हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद सह स्क्रीनिंग समिति की महत्वपूर्ण बैठक 16 और 21 मई 2025 को आयोजित की गई थी। इसी बैठक में इन 224 पुलिस अधिकारियों के नामों को मंजूरी दी गई। योजना के तहत संबंधित अधिकारियों के वेतन में वित्तीय उन्नयन किया जाएगा, और यह निर्धारण भारत सरकार की मौलिक नियमावली के नियम 22(1)(ए)(1) के अनुसार होगा। इसका उद्देश्य उन्हें उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान करना है।
जारी आदेश में कहा गया है कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की गलती या विसंगति सामने आती है तो जारी आदेश निरस्त भी किया जा सकता है। साथ ही, पहले स्वीकृत एसीपी/एमएसीपी में किसी संशोधन या रद्दीकरण के कारण यदि किसी अधिकारी को अतिरिक्त भुगतान हुआ है, तो उस राशि की वसूली उनके अगले वित्तीय वर्ष में मिलने वाले लाभ से अंतर राशि के आधार पर समायोजित कर की जाएगी।
इस निर्णय से लंबे समय से सेवा दे रहे कई पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण वित्तीय राहत और प्रोन्नति जैसा लाभ मिलेगा।