सरदार पटेल की 150वीं जयंती, राजभवन से OTC ग्राउंड तक "सरदार @150 पदयात्रा" का आयोजन

सरदार पटेल की 150वीं जयंती, राजभवन से OTC ग्राउंड तक "सरदार @150 पदयात्रा" का आयोजन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 21, 2025, 1:10:00 PM

देश के पहले उप प्रधानमंत्री और ‘लौह पुरुष’ भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजभवन के मुख्य द्वार से ओटीसी ग्राउंड तक “सरदार @150 पदयात्रा” (यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत) का आयोजन किया गया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस पदयात्रा में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें राष्ट्रीय एकता व सेवा भाव के संदेश से जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त जीवन अपनाने की शपथ दिलाई।

सरदार पटेल ने दी अखंड भारत की नींव
राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी दूरदृष्टि, साहस और राष्ट्रभक्ति अद्वितीय थी। उनका जीवन संदेश हमेशा यही रहा कि 'एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।' उन्होंने यह भी कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा MY Bharat द्वारा सरदार पटेल की जयंती को जन-आंदोलन के रूप में मनाना एक सराहनीय पहल है। इस मौके पर देशभर में आयोजित पद यात्राएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं, ‘एक था सरदार’ पॉडकास्ट और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेंगी।

युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में अग्रणी
राज्यपाल ने यह भी बताया कि NSS, NCC, Scouts & Guides, MY Bharat Volunteers और शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि युवाओं का राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। देश का भविष्य उनके एकजुटता, संकल्प और चरित्र पर निर्भर है। उन्होंने प्रधानमंत्री की “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिशा में राजभवन झारखंड भी सभी राज्यों के स्थापना दिवस समारोह आयोजित करता है और नागरिकों को आमंत्रित करता है।

Statue of Unity से मिलती है एकता की प्रेरणा
राज्यपाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को सिर्फ याद न करें, बल्कि अपने व्यवहार और जीवन मूल्यों में उतारें। उन्होंने कहा कि इसी माह 9 तारीख को उन्हें ‘Statue of Unity’ देखने का अवसर मिला। वहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जो केवल प्रतिमा को नहीं देख रहे थे, बल्कि सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त कर रहे थे। इस कार्यक्रम में रांची के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल भी शामिल हुए।