कोडरमा में बस पलटने से 11 यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक

कोडरमा में बस पलटने से 11 यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 06, 2025, 11:29:00 AM

कोडरमा जिले के सतगांवां थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे अंगार मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ने से यह पलट गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगांवां पहुँचाया। प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।