झारखंड के 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दिन सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड के 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दिन सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 30, 2025, 9:57:00 AM

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने जा रही है। इस अवसर को राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर बनाकर मनाने जा रही है। सरकार ने 29 नवंबर को करीब 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का फैसला किया है, जिससे हजारों परिवारों में खुशियों की लहर दौड़ गई है।

रांची में होगा राज्यस्तरीय समारोह
सूत्रों के अनुसार, यह भव्य कार्यक्रम राजधानी रांची में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह आयोजन ‘आपकी योजना-आपकी सरकार’ अभियान के समापन समारोह के अवसर पर होगा, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से होगी।

इस नियुक्ति प्रक्रिया में सबसे अधिक लाभ शिक्षकों को मिलने जा रहा है। लगभग 8 हजार सहायक आचार्यों सहित कुल 10 हजार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। इनमें झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से चयनित 342 सिविल सेवा अभ्यर्थी, दंत चिकित्सक तथा अन्य विभागों के चयनित अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।

पहले भी दो चरणों में बंटी थीं नियुक्तियां
इससे पहले राज्य सरकार दो चरणों में 1,218 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र दे चुकी है। इनमें 1,040 गणित-विज्ञान के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक और गोड्डा जिले के 170 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य शामिल थे। अब तीसरे चरण में सरकार 6वीं से 8वीं कक्षा के लिए 3,945 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित-विज्ञान: 414, भाषा: 813, सामाजिक विज्ञान: 2,718) और पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 4,263 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेगी।

नियुक्ति से पहले दस्तावेज़ जांच और काउंसिलिंग अनिवार्य
नियुक्ति पत्र वितरण से पहले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच और काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सहायक आचार्य के संशोधित परीक्षा परिणाम में सफल उम्मीदवारों को भी इसी आयोजन में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।