तुलसी पूजन संदेश के साथ रांची की सड़कों पर निकली सुप्रचार वाहन यात्रा, 2100 पौधों का वितरण

तुलसी पूजन संदेश के साथ रांची की सड़कों पर निकली सुप्रचार वाहन यात्रा, 2100 पौधों का वितरण

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 20, 2025, 7:20:00 PM

श्री योग वेदांत सेवा समिति, रांची के तत्वावधान में एवं आसाराम बापू की प्रेरणा से तुलसी पूजन के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष सुप्रचार वाहन यात्रा का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुरु भाई-बहनों ने मिलकर 2100 तुलसी के नन्हे पौधों का वितरण किया। इसके साथ ही आश्रम द्वारा प्रकाशित छोटी पुस्तिकाएँ और प्रसाद भी श्रद्धालुओं एवं आम लोगों को दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे गुरु पूजन और आरती के साथ हुई। इसके बाद सुप्रचार वाहन यात्रा रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर से आगे बढ़ी और रास्ते में प्रमुख चौक-चौराहों पर रुकते हुए बरियातू मार्ग से बूटी मोड़ पहुँची। वहाँ भी लोगों ने उत्साहपूर्वक तुलसी के पौधे ग्रहण किए। इसके बाद यात्रा कोकर चौक पहुँची, जहाँ से लालपुर और फिर फिरायालाल चौक तक वितरण का सिलसिला जारी रहा। संध्या लगभग 4 बजे फिरायालाल चौक पर बड़ी संख्या में लोग स्वयं आगे आकर तुलसी के पौधे लेते नजर आए।

यात्रा के दौरान यह देखने को मिला कि आम नागरिकों के साथ-साथ प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मियों ने भी जगत जननी स्वरूप तुलसी के पौधे श्रद्धा से स्वीकार किए। कई लोगों ने बताया कि पूर्व वर्षों में भी उन्हें बापू के भक्तों से तुलसी के पौधे मिले थे, जिन्हें उन्होंने अपने घरों में रोपित कर नियमित पूजन किया। उन्होंने यह भी कहा कि 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले तुलसी पूजन दिवस पर वे गमलों को सजा कर विशेष पूजन करते हैं।

यह सुप्रचार यात्रा संध्या 5 बजे समाप्ति की ओर बढ़ी और रातू रोड स्थित सत्संग भवन में शाम 6 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन और नेतृत्व श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में लालजी हिरजी रोड स्थित सत्य साहित्य केंद्र के संचालक प्रवीण भाई, रातू रोड सत्संग भवन के संचालक गोविंद भाई सहित संतोष भाई, बबन तिवारी, बद्रीनाथ झा, गौतम जायसवाल, राजीव सिंह, अर्जुन प्रसाद, भारत प्रसाद, सुबोध जायसवाल, जितेंद्र सिंह पप्पू, पवन सेन, श्याम झा, मोनू शुक्ला, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, विमलेश कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, सुजीत केसरी, अमर केसरी, माला झा और पूनम तिवारी का सराहनीय सहयोग रहा।