झारखंड शराब घोटाला: बिरसा मुंडा जेल में ईडी ने पांच आरोपियों से की पूछताछ

झारखंड शराब घोटाला: बिरसा मुंडा जेल में ईडी ने पांच आरोपियों से की पूछताछ

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 09, 2025, 4:52:00 PM

झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच एक बार फिर सक्रिय हो गई है। मंगलवार को ईडी की टीम रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची, जहां उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गिरफ्तार पांच आरोपियों से पूछताछ की।

जिन आरोपियों से ईडी ने सवाल-जवाब किए, उनमें महेश सीताराम, परेश ठाकोर, विक्रम ठाकोर, बिपिन जाधवभाई परमार और जगन ठाकोर देसाई शामिल हैं। ये सभी शराब घोटाले से जुड़े मामलों में एसीबी की कार्रवाई के बाद होटवार जेल में बंद हैं।

कोर्ट की अनुमति के बाद हुई पूछताछ

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में अनुमति के लिए आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि कांड संख्या 9/25 के आरोपियों से पूछताछ जरूरी है। अदालत ने अनुरोध स्वीकार किया, जिसके बाद ईडी की टीम ने जेल में ही इन पांचों से विस्तार से पूछताछ की।

फर्जी बैंक गारंटी से चला था शराब कारोबार

ईडी की याचिका में कहा गया था कि एसीबी की प्राथमिक जांच—PE-3/2024—के अनुसार,

  • M/s Vision Hospitality & Consultant Pvt. Ltd. (VHSCPL)

  • M/s Martian Innovative Security Pvt. Ltd. (MISSPL)

ने नकली बैंक गारंटी के सहारे शराब व्यापार संचालित किया और सरकार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
VHSCPL द्वारा 5.35 करोड़, जबकि MISSPL द्वारा 5.02 करोड़ की फर्जी गारंटियां प्रस्तुत की गई थीं।

VHSCPL के एमडी महेश सीताराम, निदेशक परेश ठाकोर, विक्रम ठाकोर और बिपिन जाधवभाई परमार पर इस घोटाले में सीधा संलिप्त होने का आरोप है। वहीं MISSPL के निदेशक जगन ठाकोर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

IAS अफसर विनय चौबे सहित कई बड़े नाम आरोपी

एसीबी ने इसी वर्ष मई में शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह, विनय सिंह समेत कुल 10 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया था। एफआईआर के बाद एसीबी ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार भी किया था।

अब तक एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से कई को जमानत मिल चुकी है। एसीबी इस मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी रखे हुए है।