रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित ढूंढ़ निकाला। युवती को पिठोरिया इलाके से बरामद किया गया। वहीं, पुलिस ने अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बासल थाना क्षेत्र के रसदा बस्ती महुआ टोली निवासी तन्नू पाहन के रूप में हुई है।
भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के अनुसार, रविवार को नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि युवक ने उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गया। मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। खोजबीन के दौरान पुलिस को सफलता मिली और पिठोरिया से युवती को सुरक्षित वापस लाया गया। आरोपी तन्नू पाहन को गिरफ्तार कर कांड संख्या 283/2025 के तहत जेल भेज दिया गया है।