रामगढ़ : भीषण सड़क हादसे में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौ*त, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल

रामगढ़ : भीषण सड़क हादसे में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौ*त, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 30, 2025, 10:07:00 AM

रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रणय सिन्हा (50) की मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मांडू स्थित प्रदीप होटल के पास रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता प्रणय सिन्हा अपने परिवार के साथ बिहार के नवादा में छठ पूजा मनाने के बाद रांची लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार (संख्या बीआर 01 एफजी 3438) मांडू के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल पत्नी और पुत्री को बेहतर चिकित्सा के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, चिकित्सकों ने जांच के बाद अधिवक्ता प्रणय सिन्हा को मृत घोषित कर दिया।

उनके निधन की खबर से कानूनी जगत और परिचितों में शोक की लहर फैल गई है। कई अधिवक्ताओं ने उनके असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।