रामगढ़ में सड़क निर्माण को लेकर सांसद का फूटा गुस्सा, NHAI अधिकारियों पर लगाये अनियमितताओं के आरोप

रामगढ़ में सड़क निर्माण को लेकर सांसद का फूटा गुस्सा, NHAI अधिकारियों पर लगाये अनियमितताओं के आरोप

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 06, 2026, 11:20:00 AM

रामगढ़ जिले के कुल्ही चौक के पास सोमवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को मौके पर घेर लिया। सड़क निर्माण और घेराबंदी को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों से तीखे सवाल किए और काम की वैधानिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए।

सांसद ने अधिकारियों से पूछा कि जिस सड़क पर काम चल रहा है, वह किस विभाग की है और क्या एनएचएआई को इसके लिए विधिवत हस्तांतरण मिला है। उनका कहना था कि जब तक सड़क का औपचारिक ट्रांसफर नहीं हुआ है, तब तक उस पर निर्माण या ब्लॉकिंग कैसे की जा सकती है। अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर सांसद का रुख और सख्त हो गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस एप्रोच रोड पर काम किया जा रहा है, वह लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन है और बिना अनुमति के उसे काट दिया गया। साथ ही यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़क का भुगतान भी लिया जा चुका है, जो गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है। सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जनता को लूटने नहीं दिया जाएगा और नियमों को ताक पर रखकर काम करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

एनएचएआई अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि सड़क पर चल रहा निर्माण भारतमाला परियोजना के अंतर्गत है और इसमें किसी तरह की जबरदस्ती या अवैध गतिविधि नहीं की जा रही है। हालांकि सांसद ने उनके जवाबों को नाकाफी बताते हुए कहा कि अधिकारी सवालों से बच रहे हैं।

मौके से लौटने के बाद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि बिना पीडब्ल्यूडी की अनुमति के एप्रोच रोड को बंद किया गया है और पहाड़ काटकर निकाले गए पत्थरों का इस्तेमाल निर्माण में किया जा रहा है। सांसद के अनुसार, जब इन बिंदुओं पर अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो वे स्पष्ट कुछ नहीं बता सके, जिससे गड़बड़ी की आशंका और गहरी हो गई।