साइबर ठगी से ह*त्या तक का नेटवर्क ध्वस्त, रामगढ़ से अपराधी संतु कुमार गिरफ्तार

साइबर ठगी से ह*त्या तक का नेटवर्क ध्वस्त, रामगढ़ से अपराधी संतु कुमार गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 17, 2026, 4:02:00 PM

रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय साइबर अपराधों में कुख्यात और एक हाई-प्रोफाइल हत्याकांड के आरोपी संतु कुमार को दबोच लिया है। बिहार और झारखंड में ऑनलाइन ठगी के बड़े मामलों से जुड़ा रहा संतु लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उस पर करोड़ों रुपये की साइबर धोखाधड़ी के साथ-साथ महाराष्ट्र के एक नामी उद्योगपति की हत्या का गंभीर आरोप है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शातिर और हाई-प्रोफाइल अपराधी शहर में छिपकर रह रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। रणनीतिक घेराबंदी और त्वरित छापेमारी के जरिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि संतु कुमार मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का निवासी है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह रामगढ़ में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था।

कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। संतु कुमार महाराष्ट्र स्थित ‘रतनदीप कास्टिंग’ कंपनी के मालिक लक्ष्मण शिंदे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, संतु ने व्यापारिक सौदे का लालच देकर शिंदे को पटना बुलाया और वहां उनसे करीब 8 लाख रुपये की ठगी की।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने शिंदे से उनके बैंक खातों की गोपनीय जानकारियां और पासवर्ड मांगने की कोशिश की थी। इनकार किए जाने पर संतु ने कथित तौर पर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के इरादे से शव को नालंदा जिले के एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि संतु कुमार लंबे समय तक पुलिस को चकमा देता रहा।

पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके साइबर ठगी नेटवर्क के अन्य सदस्यों व संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।