11 सूत्री मांगों पर अड़े Zomato डिलीवरी पार्टनर, दूसरे दिन भी ठप रही ऑनलाइन फूड सेवा

11 सूत्री मांगों पर अड़े Zomato डिलीवरी पार्टनर, दूसरे दिन भी ठप रही ऑनलाइन फूड सेवा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 01, 2026, 4:20:00 PM

जोमैटो से जुड़े डिलीवरी कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। अपनी 11 बिंदुओं वाली मांगों के समर्थन में कर्मियों ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे मेदिनीनगर में प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन से तुरंत समाधान की मांग उठाई। हड़ताल के कारण जिले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाएं लगभग पूरी तरह प्रभावित रहीं।

कर्मियों के अनुसार, बुधवार से जिले के करीब सौ जोमैटो डिलीवरी पार्टनर काम ठप कर आंदोलन में शामिल हैं। वे श्रम कानून के अनुरूप वेतन निर्धारण, कमीशन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते उन्हें हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा।

हड़ताल पर बैठे कर्मियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण, प्रत्येक राइडर के लिए बीमा सुविधा, यात्रा भत्ता, इंसेंटिव राशि में बढ़ोतरी, रेस्टोरेंट में इंतजार के समय का भुगतान, मेदिनीनगर जिला मुख्यालय में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधा, कंपनी अधिकारियों द्वारा कथित दुर्व्यवहार और अपशब्दों के इस्तेमाल पर रोक, आठ घंटे के कार्य के बाद ओवरटाइम इंसेंटिव, मेदिनीनगर में कंपनी कार्यालय की स्थापना और पूर्व में दुर्घटना का शिकार हुए जोमैटो कर्मी मदन पासवान व दिलीप कुमार को मुआवजा शामिल है।

प्रदर्शन के दौरान सुमित पाठक, नीरज वर्मा, शकील अंसारी, राजकुमार, संदीप, मदन, नवनीत, रोहित, विकी, कौशलेंद्र, शैलेंद्र, रतन समेत बड़ी संख्या में जोमैटो श्रमिक मौजूद रहे। कर्मियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।