पलामू जिले की पांकी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता पर रांची-पलामू मार्ग स्थित मांडर टोल प्लाजा में एक टोलकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना के बाद यह मामला राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा पर ड्यूटी के दौरान जब विधायक की गाड़ी को रोका गया, तो किसी बात को लेकर टोलकर्मी और विधायक के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के बयान के मुताबिक, मामूली विवाद ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया।
टोलकर्मी का आरोप है कि इसी दौरान विधायक ने उसे थप्पड़ मारा और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कथित तौर पर घटना के बाद टोल प्लाजा परिसर में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए अव्यवस्था का माहौल बन गया।
इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर हुए विवाद और हंगामे के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो के सामने आने के बाद मामला सार्वजनिक बहस का विषय बन गया है और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।