झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर जिलों के दौरे पर निकलने वाले हैं। सरकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने और उन्हें आम जनता तक बेहतर तरीके से पहुँचाने के उद्देश्य से वे विभिन्न इलाकों में लोगों से सीधा संवाद करेंगे। इसी क्रम में वे “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पलामू पहुंचेंगे। यह आयोजन नीलांबर-पीतांबरपूर (लेस्लीगंज) प्रखंड के महावीर मोड़ पर प्रस्तावित है।
जिस जगह कार्यक्रम होना है वह नीलांबर-पीतांबरपूर और मेदिनीनगर सदर प्रखंड की सीमा पर स्थित है। 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद पलामू में मुख्यमंत्री का यह पहला आधिकारिक दौरा माना जा रहा है। visit के दौरान सीएम कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ ही अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी उनके कार्यक्रम में शामिल है। इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री, स्थानीय सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।
पलामू जिला प्रशासन को मंगलवार की देर रात मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की सूचना मिल गई, जिसके साथ ही तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि टेंट लगाने का काम बुधवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पहले भी हेमंत सोरेन “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान के तहत कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। 2023 से अब तक वे पलामू क्षेत्र में पाँच से अधिक बार आ चुके हैं और कई अहम घोषणाएँ की हैं।
पलामू की एसपी रीष्मा रमेश और उपविकास आयुक्त जावेद हुसैन ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 21 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है।