पलामू में पुलिस ढांचे को मिलेगी नई मजबूती, 17.63 करोड़ से बनेगा G+6 आधुनिक थाना भवन

पलामू में पुलिस ढांचे को मिलेगी नई मजबूती, 17.63 करोड़ से बनेगा G+6 आधुनिक थाना भवन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 13, 2025, 2:58:00 PM

पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी, संगठित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है। शहर थाना परिसर में 17.63 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुमंजिला (ग्राउंड प्लस छह) पुलिस भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें जिले के चार प्रमुख थानों को एक ही परिसर में संचालित किया जाएगा।

प्रस्तावित योजना के तहत इस एकीकृत भवन में अहातू थाना, साइबर थाना, एससी-एसटी थाना और महिला थाना को कार्यालय और आवासीय सुविधाओं के साथ स्थापित किया जाएगा। अलग-अलग मंजिलों पर थानों के संचालन की व्यवस्था होगी—पहली मंजिल पर साइबर थाना, दूसरी पर महिला थाना, तीसरी पर एससी-एसटी थाना और चौथी मंजिल पर अहातू थाना कार्य करेगा।

इस बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण से पुलिस विभाग के विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय बेहतर होगा। साथ ही आम नागरिकों और पीड़ितों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया भी अधिक तेज और सुगम होने की उम्मीद है।

अधिकारियों के अनुसार, यदि चारों थानों का निर्माण अलग-अलग किया जाता तो इसके लिए अधिक भूमि और ज्यादा खर्च की आवश्यकता पड़ती। एकीकृत भवन के जरिए कम लागत में सीमित जमीन पर आधुनिक पुलिस ढांचा तैयार किया जा सकेगा, जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा।

यह निर्माण कार्य झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। राज्य के आठ जिलों में इसी तर्ज पर बहुमंजिला थाना भवन बनाए जा रहे हैं, जिनमें पलामू भी शामिल है। भवन में आधुनिक कार्यालय कक्ष, बैठक हॉल, रिकॉर्ड रूम, सुरक्षा मानकों के अनुरूप संरचना और पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था होगी।

परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जनवरी के अंत तक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे जिले में पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में उल्लेखनीय सुधार होगा।