पलामू जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस को वर्ष 2026 के पहले ही दिन अहम कामयाबी मिली है। पंडवा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल इलाके में की गई सटीक कार्रवाई में पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 1 जनवरी की शाम पंडवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की डील के इरादे से मौजूद है। सूचना की पुष्टि के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन की निगरानी में थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित किया गया।
जैसे ही पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी शुरू की, नीली जींस और भूरे रंग का स्वेटर पहने एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। हालांकि, मौके पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से ढेले के रूप में 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसके अलावा एक पीले रंग का पोको मोबाइल फोन और 1200 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़वा शहर के साईं मुहल्ला निवासी ईशहाक खान के बेटे मुमताज खान के रूप में हुई है। पूछताछ में मुमताज ने स्वीकार किया कि वह गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर लाकर पंडवा और डालटनगंज के विभिन्न इलाकों में छोटे स्तर पर ग्राहकों को ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था।
इस मामले में पंडवा थाना में कांड संख्या 01/2026 दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक शंकर राम, आरक्षी विनोद सिंह, ओम प्रकाश राम तथा चालक आरक्षी ठाकुर शिवेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच कर रही है, ताकि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर पूरे गिरोह तक पहुंचा जा सके।