पलामू : हैदरनगर में दिनदहाड़े युवक को मारी गो*ली, अपराधी फरार

पलामू : हैदरनगर में दिनदहाड़े युवक को मारी गो*ली, अपराधी फरार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 01, 2025, 11:19:00 AM

पलामू जिले के हैदरनगर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। यह घटना हैदरनगर हाई स्कूल मैदान के पास की बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान नीरज चंद्रवंशी उर्फ मंटू (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हाई स्कूल मैदान के ठीक सामने अपने घर में रहता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने युवक पर फायरिंग की और मौके से भाग निकले। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल नीरज को तुरंत हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही हैदरनगर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। अपराधियों की तलाश में पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी भी शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।