पलामू रेंज में लंबे समय से खाली चल रहा डीआईजी का पद अब भर गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी किशोर कौशल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पलामू के उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि पूर्व डीआईजी नौशाद आलम के तबादले के बाद से यह पद रिक्त था। अब किशोर कौशल की नियुक्ति के साथ ही पलामू रेंज को नया नेतृत्व मिल गया है।
पदभार संभालने के बाद डीआईजी किशोर कौशल ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आपसी समन्वय, टीमवर्क और संवेदनशील रवैये के साथ कार्य करने का भी निर्देश दिया।