पलामू पुलिस ने अफीम-डोडा तस्करी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने अफीम-डोडा तस्करी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 28, 2025, 1:58:00 PM

पलामू पुलिस ने अफीम और डोडा की तस्करी में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली एक अर्टिगा कार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज अंसारी, शाहनवाज, इरफान और अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कार से फर्जी नंबर प्लेट, मूल नंबर प्लेट, चार मोबाइल फोन और 30,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की अर्टिगा कार (संख्या JH01FV-4879) में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पांकी की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में बैरिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान वाहन को रोककर तलाशी ली गई। पूछताछ में पता चला कि कार में लगाई गई नंबर प्लेट फर्जी थी। आरोपी थाने लाए गए, जहां उनके मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ कि वे अफीम-डोडा के तस्करी नेटवर्क से जुड़े थे और पुलिस की नजर से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कर रहे थे।

कार में छिपी मिली असली नंबर प्लेट
वाहन की तलाशी में मूल नंबर प्लेट (UP25EL-3625) छिपाकर रखी हुई पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पिपराटांड़ और चतरा के लोगों को लगभग आठ लाख रुपये ऑनलाइन या बैंक खातों के माध्यम से भेज चुके थे।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापेमारी के दौरान लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।