पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से एडमिशन का मामला उजागर

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से एडमिशन का मामला उजागर

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 13, 2025, 1:42:00 PM

पलामू जिले के सदर प्रखंड स्थित पोखराहा में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में फर्जी दस्तावेज के सहारे प्रवेश लेने का मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि सामान्य वर्ग के दो छात्रों ने खुद को ओबीसी श्रेणी का दिखाकर कॉलेज में एडमिशन लेने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान उनका वास्तविक पहचान सामने आ गई।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, दस्तावेजों की जाँच के दौरान दोनों छात्रों के जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए। जब झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी जानकारी की गई, तो प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध नहीं थे। पूछताछ के दौरान छात्रों ने दावा किया कि “एक दिन का समय दीजिए, कल तक प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिखने लगेगा।”

अगले दिन प्रमाण पत्र वेबसाइट पर थोड़ी देर के लिए दिखाई दिए, लेकिन दो घंटे बाद अचानक हटा दिए गए। कॉलेज प्रशासन ने जब छात्रों से स्पष्टीकरण मांगा, तो वे मौके से फरार हो गए। इसी तरह एक अन्य छात्र का प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया।

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस साल एडमिशन प्रक्रिया के दौरान कुल 10 संदिग्ध छात्रों की पहचान की गई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने इन छात्रों की सूची राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को भेज दी है। सूची के अनुसार, रिम्स रांची से एक, दुमका मेडिकल कॉलेज से तीन, धनबाद मेडिकल कॉलेज से एक और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से पांच छात्रों के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए हैं।

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी. एन. महतो ने बताया कि अब तक 98 छात्रों ने एडमिशन लिया है। सभी छात्रों के दस्तावेजों की पुष्टि के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों (DCs) को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि “जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम कार्रवाई की जाएगी।”