रोजगार और सस्ते अनाज के नाम पर पलामू-गढ़वा में करोड़ों की ठगी, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ FIR का आदेश

रोजगार और सस्ते अनाज के नाम पर पलामू-गढ़वा में करोड़ों की ठगी, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ FIR का आदेश

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 08, 2025, 12:26:00 PM

पलामू और गढ़वा जिलों में ग्रामीणों से रोजगार और सस्ते अनाज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। यह ठगी एक कथित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के जरिए की गई थी। पीड़ितों की शिकायत पर पलामू जिला प्रशासन ने चैनपुर थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ हफ्तों से एक संदिग्ध कंपनी ग्रामीण इलाकों में रोजगार उपलब्ध कराने और कम दाम पर अनाज देने के नाम पर नेटवर्क मार्केटिंग चला रही थी। कंपनी ने ग्रामीणों से सदस्यता शुल्क के रूप में 350 रुपये वसूले और बदले में 2 से 10 किलो चावल देने का झांसा दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी ने गांव-गांव में पीडीएस जैसी प्रणाली बनाकर अपना नेटवर्क फैलाया। स्थानीय लोगों को “डीलर” बनाकर 5000 रुपये मासिक वेतन देने का वादा किया गया, जबकि “एजीएम” पद संभालने वालों को 16000 रुपये प्रति माह का लालच दिया गया। इसी बहाने कंपनी ने प्रत्येक गांव से लाखों रुपये की उगाही कर ली।

जब ग्रामीणों ने धोखाधड़ी की शिकायत पलामू की उपायुक्त समीरा एस से की, तो उन्होंने मामले की जानकारी एसपी रीष्मा रमेशन को दी। एसपी ने तत्काल चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कंपनी की गतिविधियों की पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह फर्जी कंपनी केवल पलामू प्रमंडल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका नेटवर्क बिहार के गया और औरंगाबाद जिलों तक फैला हुआ है। हजारों लोग इसके जाल में फंसे हैं। एक शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने कंपनी को अपने क्षेत्र से करीब 6.3 लाख रुपये जमा कराए थे, लेकिन न तो वादा किया गया अनाज मिला और न ही रोजगार।