पलामू में अपराधियों का तांडव! दिनदहाड़े हुई फा*यरिंग से दो लोग घायल

पलामू में अपराधियों का तांडव! दिनदहाड़े हुई फा*यरिंग से दो लोग घायल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 15, 2026, 5:50:00 PM

पलामू शहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांदू मोहल्ला स्थित गैस गोदाम रोड पर अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों को गोली मार दी। यह वारदात करीब सुबह 9 बजे हुई, जिसमें 52 वर्षीय अजीत कुमार गुप्ता और 45 वर्षीय नवीन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद अजीत कुमार गुप्ता की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि नवीन प्रसाद की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। बताया गया है कि नवीन प्रसाद पूर्व में पंचायत समिति के सदस्य रह चुके हैं और वे निवर्तमान पार्षद सुषमा आहूजा के पति हैं।

सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार और टीओपी-1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। जांच के दौरान मौके से दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है, वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।