पलामू में केंद्रीय GST टीम ने कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर मारा छापा

पलामू में केंद्रीय GST टीम ने कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर मारा छापा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 03, 2025, 1:44:00 PM

पलामू जिले में केंद्रीय जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा। टीम ने मेदिनीनगर सुदना में उनके आवास के साथ-साथ बिसफुटा पुल स्थित गोदाम और सेवा सदन स्थित कार्यालय में रेड की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कारोबारी कच्चे बिलों के माध्यम से करीब 200 करोड़ रुपये के व्यापार को संचालित कर रहा था।