बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पलामू पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत पिपरा, हरीहरगंज, हैदरनगर, जपला, मनातू थाना क्षेत्र के साथ-साथ देवरी, नौडीहा ओपी और नौडीहा थाना क्षेत्रों में लगातार वाहनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब, नकदी, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही को रोकना है।
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर यह अभियान 24 घंटे जारी रहेगा। सभी थाना प्रभारी गश्ती और नाकाबंदी बढ़ाने के लिए कड़े निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे चुनाव के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।