पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लखनपुर गांव में देर रात एक दुखद घटना घटी। गांव के पत्थर व्यवसायी मगबूल शेख उर्फ शेखू (45 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि मगबूल अपने घर के पास स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे और बारिश शुरू होने पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए लगभग छह लोगों ने उन पर हमला किया। एक हमलावर ने उनकी पीठ में गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
अस्पताल ले जाते समय मौत
परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, पश्चिम बंगाल ले जाते समय रास्ते में मगबूल की मौत हो गई। मृतक दो बेटों और एक बेटी के पिता थे और गांव में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। घटना से पूरे गांव में मातम और डर का माहौल है।
पुरानी रंजिश की संदेह
मृतक के बेटे जमाल शेख ने आरोप लगाया कि 2023 में उनके पिता का दानारुल शेख से विवाद हुआ था। जमाल का कहना है कि इसी रंजिश के चलते दानारुल के बेटे लालून शेख और अन्य चार लोगों ने गोली चलाई।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और गांव में भय और सन्नाटे का माहौल बना हुआ है।