चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में स्थित राजधर रेलवे साइडिंग के आसपास गोलीबारी की घटना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाने के बजाय इलाके में भय का माहौल बनाना बताया जा रहा है।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित प्रेस बयान में राहुल सिंह गिरोह ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। पोस्ट में कहा गया है कि राजधर रेलवे साइडिंग के समीप कल्याणपुर चौक पर ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े वाहनों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं।
गिरोह की ओर से जारी बयान में इस पूरी घटना के लिए मुन्ना अंसारी को जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही पिपरवार के कोयलांचल क्षेत्र में विभिन्न रेलवे साइडिंग पर काम करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह कार्रवाई केवल चेतावनी स्वरूप की गई है और पहले की तरह ‘व्यवस्था बनाकर’ काम करने की बात दोहराई गई है। ऐसा नहीं करने पर आगे गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मौके की जांच के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल कथित बयान की प्रामाणिकता की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।