रामपुरहाट-गुमानी रेलखंड में ट्रेन डिरेल कराने की साजिश नाकाम, रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रामपुरहाट-गुमानी रेलखंड में ट्रेन डिरेल कराने की साजिश नाकाम, रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 14, 2026, 3:59:00 PM

हावड़ा डिवीजन के रामपुरहाट-गुमानी रेलखंड पर ट्रेन डिरेल करने के प्रयास में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में आरपीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने की।

जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी की रात लगभग 10 से 10.30 बजे के बीच कोटालपोखर और तिलभिट्टा स्टेशनों के बीच पिलर संख्या 156/4 के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने रेलवे लाइन में लगभग 5 फीट लंबी कटिंग रख दी थी। यह कटिंग डाउन पटरी में रखी गई थी, जिससे गुजर रही मालगाड़ी से टकराकर आधा दर्जन से अधिक कंक्रीट स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत रेलवे प्रशासन को दी।

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच और छापेमारी के दौरान सदर प्रखंड के रानीपुर गांव के यार मोहम्मद शेख, संग्रामपुर के राहुल शेख और कुमारपुर के नाजमी शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। सभी तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और रिमांड में उनकी और विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि जांच अभी जारी है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति का नाम सामने आता है तो उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपियों ने फिलहाल ट्रैक में कटिंग रखने के उद्देश्य के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इसके संबंध में रिमांड के दौरान और गहन पूछताछ की जाएगी।