लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में नाबालिगों से जुड़े हथियार और लूट के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को यह सूचना मिली कि ख्वास अंबवा मैदान में कुछ नाबालिग हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई, जिसने तुरंत छापेमारी कर दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान नाबालिगों के पास 12 बोर का देशी कट्टा, लाल रंग की TVS NTORQ स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जब उनसे हथियार और वाहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे पेश नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले अपने तीसरे साथी के साथ नंदनी डैम से लौट रहे युवकों से हथियार दिखाकर लूटपाट की थी। इस घटना में एक DSLR कैमरा, मोबाइल फोन और नकद राशि लूटे गए थे।
नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने भंडरा से तीसरे नाबालिग को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से लूटा गया DSLR कैमरा बरामद कर लिया गया। इससे लूट और हथियार बरामदगी से जुड़े सभी तथ्य स्पष्ट हो गए। बरामद देशी कट्टा के मामले में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कैरो थाना में कांड संख्या 75/25 दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि सभी तीनों नाबालिगों की उम्र लगभग 17 वर्ष है। उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश कर रिमांड होम भेज दिया गया है।