कोडरमा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में लिपिक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने में हुई देर

कोडरमा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में लिपिक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने में हुई देर

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 23, 2025, 4:36:00 PM

कोडरमा जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के नवादा जिले के रहने वाले 49 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज कुमार जम्मूतवी एक्सप्रेस से गया अपनी पत्नी से मिलने जा रहे थे। ट्रेन के प्रस्थान में कुछ ही मिनट शेष थे, इसी जल्दबाजी में वे प्लेटफॉर्म पर तेजी से चलने लगे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। गिरते ही वे अचेत हो गए, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद यात्रियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने तत्काल सहायता की। आरपीएफ कर्मियों ने उन्हें अपने वाहन से नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उनकी हालत गंभीर बताई। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मौत का संभावित कारण हृदय गति रुकना यानी कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी और जिले के वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने नियमानुसार आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए।

देर शाम पंकज कुमार के सहकर्मियों ने उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखते ही परिवार में मातम छा गया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

बताया गया कि पंकज कुमार लगभग दो वर्ष पूर्व मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में लिपिक पद पर पदस्थापित हुए थे। इससे पहले वे निर्वाचन विभाग में सेवाएं दे चुके थे। उनकी पत्नी गया जिले में शिक्षिका हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं।