आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर ह*त्या, आज खूंटी बंद

आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर ह*त्या, आज खूंटी बंद

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 08, 2026, 10:30:00 AM

खूंटी जिले में बुधवार शाम हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अज्ञात हमलावरों ने पड़हा राजा और आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमा मुंडा अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ हुटार-चलागी स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर भी कार्यरत थे। इस वारदात के बाद क्षेत्र में भय और आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

पत्नी की आंखों के सामने वारदात
मृतक की पत्नी के अनुसार, वे दोनों किसी निजी काम से खूंटी गए थे और शाम को बाइक से अपने गांव चलागी लौट रहे थे। जमुआदाग मार्ग पर तालाब के पास पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और अचानक फायरिंग कर दी। दो गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक सीधे सोमा मुंडा के सीने में जा लगी। गोली लगते ही वे बाइक से गिर पड़े, जबकि हमलावर मंदरुटोली की दिशा में फरार हो गए।

अस्पताल पहुंचते ही मौत की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल सोमा मुंडा को केएस गंगा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही अस्पताल और गांव में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

परिवार और समाज में शोक की लहर
सोमा मुंडा की हत्या से उनके परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है। वे आदिवासी समाज में एक सशक्त आवाज, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् के रूप में पहचाने जाते थे। कई संगठनों ने इस हत्या को आदिवासी अस्मिता और नेतृत्व पर सीधा हमला करार दिया है।

आज खूंटी बंद, सड़कों पर उतरे लोग
हत्या के विरोध में आदिवासी समाज और विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को खूंटी जिला बंद बुलाया है। बंद के चलते बाजार, परिवहन सेवाएं और शैक्षणिक संस्थानों के प्रभावित रहने की संभावना है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हत्यारों की शीघ्र पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और पूरे मामले का जल्द खुलासा हो।

जांच में जुटी पुलिस, छापेमारी जारी
पुलिस प्रशासन ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।