खूंटी : रनिया में जंगली हाथियों का कहर, झामुमो नेता की पत्नी की कुचलकर मौ*त

खूंटी : रनिया में जंगली हाथियों का कहर, झामुमो नेता की पत्नी की कुचलकर मौ*त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 08, 2025, 12:16:00 PM

खूंटी जिले के रनिया प्रखंड में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे डिगरी डाहुटोली गांव में हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया, जिसमें 60 वर्षीय मरियम कोनगाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। हाथी ने उन पर हमला कर उन्हें रौंद डाला।

मृतक मरियम कोनगाड़ी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) रनिया प्रखंड बुद्धिजीवी मोर्चा के उपाध्यक्ष और पड़हा राजा पुजार कोनगाड़ी की पत्नी थीं। घटना की पुष्टि जेएमएम युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कोनगाड़ी और जस्टिन ने की है। यह प्रारंभिक जानकारी है।

करीब दो महीने पहले इसी इलाके के बोंगतेल गांव में भी जंगली हाथियों के हमले में कृष्णा सिंह की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के कारण ग्रामीण भयभीत हैं और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।