जामताड़ा में साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

जामताड़ा में साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 20, 2025, 2:55:00 PM

जामताड़ा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दुलाडीह के जंगल झाड़ में चल रहे साइबर ठगी के ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस निरीक्षक विहारी मराण्डी की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने मौके से ही छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरा गिरोह जंगल में डेरा डालकर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों को लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। इनमें सनफराज अंसारी (28), पिता मुरशेद मियां, ग्राम राजाभिठा; इब्राहिम अंसारी (22), पिता अकबर अंसारी, ग्राम रिगोचिगों; जनाब अंसारी (20), पिता फिरोज अंसारी; सदरूदीन अंसारी (28), पिता बहारूद्दीन मियां, ग्राम राजाभिठा; बेलाल अंसारी (30), पिता शेरअली मियां, ग्राम लोकनियर्थी; और सराफत अंसारी (24), पिता एनाउल अंसारी, ग्राम सिन्दरजोरी शामिल हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि यह गैंग धोखाधड़ी के लिए एक खास रणनीति अपनाता था। वे बंधन बैंक समेत कई बैंकों के ग्राहकों को फोन कर कार्ड बंद होने की कहानी सुनाते और नया कार्ड जारी कराने का लालच देते थे। घबराए हुए ग्राहकों को ये अपराधी मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप इंस्टॉल करवाते थे। इस ऐप के जरिये उन्हें ओटीपी, कार्ड नंबर, सीवीवी, पिन से लेकर बैंक बैलेंस तक सभी संवेदनशील जानकारी मिल जाती थी, जिसके बाद वे तुरंत खातों से पैसे उड़ा देते थे।

सभी आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 68/25 के तहत आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।